लखनऊ: शिक्षा विभाग द्वारा विकास क्षेत्र की न्याय पंचायत मुहीउद्दीनपुर के प्राथमिक विद्यालय बटऊमऊ में मिशन प्रेरणा की बैठक आयोजित की गईl बैठक के समय कोई भी विद्यालय बंद ना हो और अधिक से अधिक शिक्षक प्रतिभाग कर सकें इसका पूरा ध्यान रखा गया। बैठक में आलोक अवस्थी (ए आर पी) पुरवा एवं वेद तिवारी (KRP) की गरिमामय उपस्थिति में वरिष्ठ शिक्षिका ममता त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा में माला अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित बैठक प्रारंभ हुईl
यह भी पढ़ें: कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत
बैठक का आरंभ संकुल शिक्षक अक्षत शुक्ला ने अलेक्जेंडर की एक कहानी से किया। ए आर पी आलोक अवस्थी ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों का परिचय कराया तथा उपस्थित शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशको को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए इसे एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया l आलोक अवस्थी व वेद तिवारी दोनों अध्यापको ने बारी बारी से मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को आसानी से किस प्रकार हांसिल किया जाय और अपने विद्यालय से लेकर ब्लॉक, जनपद व प्रदेश को कैसे प्रेरक बनाया जाय इस विषय पर सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया । संकुल शिक्षक नेहा मिश्रा, अक्षत शुक्ला, दिनेश कुमार, दिलीप कुमार आदि ने बारी बारी अपने विचार प्रकट किये l नोडल शिक्षक संकुल रमेश कुमार ने अपने संबोधन में सभी का मार्गदर्शन किया और संकुल को प्रेरक संकुल बनाने का आह्वान किया l कार्यक्रम का संचालन अक्षत शुक्ला ने किया।