लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 9 के पास चलती कार में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
लखनऊ- वृंदावन के सेक्टर-10 में कार में लगी आग,कार सवार ने कूद कर बचाई अपनी जान,भीषण आग से धू-धू कर जली कार,पीजीआई थाना क्षेत्र का मामला. @Uppolice @UPGovt #UttarPradesh #Lucknow pic.twitter.com/mvwoPBF2q0
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) April 9, 2023
यह भी पढ़ें : Technology : Alexa सपोर्ट के साथ Fastrack ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच
साउथ सिटी के सेक्टर जे निवासी सुशांत शुक्ल शनिवार शाम अपने दोस्त के साथ (यूपी 32एफ वी4660) स्विफ्ट डिजायर से वृंदावन योजना सेक्टर 10 में किसी काम से आए थे। काम निपटाकर घर वापस लौट रहे थे, वह सेक्टर 8 अंडर पास के पास पहुंचें ही थे कि कार में आग लग गई। राहगीरों ने शोर मचा कर कार को रोकने का इशारा किया, सुशांत शुक्ल ने कार को रोक साथी के साथ नीचे उतर गए। तब तक आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पीजीआई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन कार जल चुकी थी।