Technology : वीवो ने अपने नए सस्ते फोन Vivo T2 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से स्मार्टफोन के डिजाइन को सक्रिय रूप से टीज कर दिया है। फोन को वीवो टी2 5जी माना जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार, आगामी फोन को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। Vivo T2 5G को एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फोन में 64 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
यह भी पढ़ें : UP: माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, जेलों का निरीक्षण करेंगे IPS अधिकारी
लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी ने अब तक फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 20 हजार से कम कीमत पर पेश किया जाएगा। फोन 5 जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। लिस्टिंग के अनुसार फोन डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है।