Stock Market : मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद सुभ रहा। घरेलू शेयर बाजार लगातार सातवें दिन हरे निशान पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 311.21 अंकों की बढ़त के साथ 60,157.72 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 98.25 (0.56%) अंकों की बढ़त के साथ 17,722.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। आज अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 7 तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा, पांच जगहों पर होगा नामांकन
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए। जबकि आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में भी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 10 गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में भी निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन बढ़कर 264.52 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा।