Sensex Closing: शेयर बाजार में आज एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 38 अंक की बढ़त के साथ 60,431 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 15 अंकों की तेजी रही। यह 17,828 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली। लगातार 9वें दिन तेजी में साथ बाजार बंद हुआ। गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 27000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें : असद के एनकाउंटर पर भड़के अखिलेश, कहा: भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़
आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी की बदौलत बैंक निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1.38 फीसदी या 575 अंकों के उछाल के साथ 42,132 अंकों पर बंद हुआ है। इंडेक्स में शामिल 12 बैंक शेयरों में से 11 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि आईटी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, फार्मा सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ है। निफ्टी के 50 शेयरों में 28 तेजी के साथ और 22 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ तो 13 गिरकर बंद हुए।