लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। देर रात शुरू हुई पूछताछ में अतीक अहमद को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसका कनेक्शन सीधे पाकिस्तान से है। प्रयागराज पुलिस ने रिमांड कॉपी में अतीक अहमद का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संबंध का खुलासा किया है। रिमांड कॉपी में माफिया अतीक के हवाले से बताया गया है, “मेरे पाकिस्तान के ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध हैं। मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है।

यह भी पढ़ें : लगातार 9वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उछाल

यूपी पुलिस की रिमांड कॉपी से पता चला है कि अतीक और अशरफ पाकिस्तान से हथियार खरीदते थे। इन हथियारों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में गिराया जाता था। फिर इन हथियारों को आरोपी कुछ व्यक्तियों से खरीदते थे। इस जानकारी के सामने आने के बाद अब पुलिस जल्द ही अतीक अहमद को पंजाब ले जा सकती है। पुलिस का कहना है की, इस तस्करी में शामिल और लोगों की पहचान करने के लिए आरोपियों को उस जगह ले जाया जाएगा। वहीँ दूसरी ओर असद आज दुपहर तक कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि झांसी से असद का शव लेने उसके नाना और उसके मौसा गए हैं। हालाँकि कोर्ट ने अतीक और अशरफ को अंतिम संस्कार में शामिल होने की मंजूरी नहीं दी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *