Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ के सभी वार्ड के पार्षदों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने लखनऊ के 95 वार्ड पर बनाए गए उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की तरफ से जारी की गई इस सूची में महापौर के उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े : COVID: कोरोना का कहर, 24 घंटे में 11 हजार नए मामले आए सामने

आपको बता दें, इससे पहले कांग्रेस ने 15 पार्षदों की सूची जारी कर दी थी, जिसमें महिलाओं को खासी तवज्जो दिया गया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने लखनऊ नगर निगम चुनाव में जिन 95 पार्षद पद का उम्मीदवार की सूची जारी है, उसके मुताबिक, अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड से आशा रावत, इब्राहिम पुर प्रथम वार्ड से देवानंद लोधी, राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड से सुषमा भार्गव, राजा पासी प्रथम वार्ड से अंकिता सिंह, लालजी टंडन वार्ज से रीमा वाल्मीकि, अंबेडकर नगर से सतीश कुमार धानुक, कल्याण सिंह वार्ड से सोनू रावत, सरोजिनी नगर प्रथम से सीमा पाल, शहीद भगत सिंह द्वितीय से दिनेश कुमार रावत, शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड से शहनाज बानो, भरवारा मल्हौर से बीएन सिंह, लाल बहादुर शास्त्री से मोहम्मद आदिल, सरोजिनाी नगर द्वितीय वार्ड से निशांत कुमार, मालवीय नगर वार्ड से ममता चौधरी, जानकीपुरम तृतीय वार्ड से मोहम्मद सलीम, गुरुनानक नगर वार्ड से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, बालागंज वार्ड से रीना यादव के नाम शामिल हैं।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *