मोहनलालगंज: 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस कड़ी में बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी और जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने मोहनलालगंज के कई गावों में पहुँच कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यारपन कर उन्हें लोगों का पथ-प्रदर्शक बताते हुए जयंती मनाई।
यह भी पढ़ें : गुरु का दर्जा सबसे ऊंचा है, सतगुरु के दर्शन करते रहना चाहिए: बाबा उमाकांत जी
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर मोहनलालगंज के निगोहा, मांगतैया, बरवलिया, मीरानपुर और सुखना खेड़ा गाँव में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी और जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज ने तमाम कार्यकर्मों में पहुँच कर क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ जयंती मनाई। इस अवसर पर राजीव त्रिवेदी, सर्वेश बाजपेई, पंकज बाजपेयी, दीपक गुप्ता, मयंक द्विवेदी, अनीश, आनंद, सुशील पासी, मुकेश रावत सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजुद रहे।