लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित काकोरी में मुर्गियों के दाने की सप्लाई के नाम पर 56 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर राजा फाइट फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुर्गी दाने की बिक्री में 1.5 प्रतिशत कमीशन मिलना था। वहीं विकास की मानें तो 2009 से अब तक गोदाम का 35 लाख 70 हजार रुपये बकाया है। व्यापारियों ने 18 लाख से ज्यादा का भुगतान नहीं किया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: संभल: कार और टैंकर की भीषण भिड़ंत, 4 की मौत, 3 घायल

जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज निवासी विकास टंडन की ‘टंडन एंड संस’ नाम की एक फर्म है। विकास की साल 2009 में पंजाब में स्थित राजा फाइट एंड फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्याम सुंदर सिंगला, राजेंद्र कुमार, देवकी नंदन और भीमसेन और मैनेजर देवेंद्र कुमार से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों में करार होने के बाद काकोरी इलाके में 35,000 रुपये के हिसाब से एक गोदाम किराए पर लिया गया था। जिसमें मुर्गी दाने की बिक्री में 1.5 प्रतिशत कमीशन मिलना था। वहीं विकास की मानें तो 2009 से अब तक गोदाम का 35 लाख 70 हजार रुपये बकाया है। विकास ने बताया 0.5 फीसदी बैंक के ब्याज के अनुसार 3 लाख 19 हजार रुपये का कमीशन सहित 18,10 95 रुपये व्यापारियों ने नहीं दिए हैं। काकोरी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया की विकास टंडन पंजाब स्थित राजा फाइट एंड फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्याम सुंदर सिंगला, राजेंद्र कुमार, देवकी नंदन और भीमसेन व मैनेजर देवेंद्र कुमार पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *