लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर आशीष वाखलू द्वारा लैपटॉप खरीदारी के मामले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सितंबर 2015 में केजीएमयू की परीक्षा के नाम पर 300 लैपटॉप खरीदे गए थे। IT सेल द्वारा खरीदे गए प्रति लैपटॉप की कीमत 53 हजार 447 बताई गई थी। यह सभी लैपटॉप 1 करोड़ 60 लाख 34 हजार 100 रुपये में खरीदे गए थे। उस समय प्रो. वाखलू आईटी सेल के सचिव पद पर थे। लैपटॉप खरीदारी के मामले में कई अनियमितताएं सामने आने के बाद प्रबंधन द्वारा इसकी जांच बैठाई गई थी। जांच पूरी होने के बाद पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के तत्कालीन प्रोफेसर आशीष वाखलू को दोषी पाया गया है। प्रबंधन ने उनके खिलाफ धोखाधडी और गबन के मामले में तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: मुर्गी दाने की सप्लाई के नाम पर लाखों की ठगी, निदेशक समेत 5 पर मुकदमा दर्ज

चौक कोतवाली इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि मामले से संबंधित तहरीर जून महीने में भी दी गई थी। 300 लैपटाॅप खरीददारी को लेकर यूपी डिस्को एवं अपट्रान पावरट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा रोटेशन देकर बजट तैयार किया गया था। शिवा से सन 2015 में डॉ. रविकांत को अनुमोदन मिला था। जनवरी 16 में लैपटाॅप की आपूर्ति की गई। इसका भुगतान CPMT 2014 निधि से किया गया था। खरीददारी में कई गड़बडी पाई गई थी। परंतु उस वक्त विभाग की जांच के चलते तहरीर को वापस ले लिया गया था। केजीएमयू प्रशासन की जांच के बाद फिर से तहरीर दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *