Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी समेत अधिकांश राज्यों में गर्मी के तेवर दिखने शुरू हो गए हैं। देश के ज्यादातर इलाकों में पारा 40 के करीब या इसके पार पहुँच चूका है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन तक अधिकांश राज्यों में तापमान 40-42 डिग्री के बीच बना रहेगा। पूर्वी, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान में सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : ऋतिक रोशन के बॉडीगार्ड ने फैन को मारा धक्का, एक्टर पर भड़के लोग
वहीं, यूपी में शनिवार का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा यूपी समेत कुछ हिस्सों में 17 से 19 अप्रैल के बीच मौसम फिर करवट ले सकता है। कुछ क्षेत्रों में आंधी और बारिश की संभावना है। तो वहीँ कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।