UP Weather : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने लगा है। आज लखनऊ समेत 25 जिले में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात की वजह से यह असर देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, आगरा और लखनऊ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : Terrorist Attack: पुंछ में सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला, 5 जवान शहीद
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय कि एडवाइजरी के अनुसार, वातावरण में नमी का प्रतिशत कम होने लगा है। अधिकतम नमी का प्रतिशत 39 पहुंच गया है। न्यूनतम नमी 18 फीसदी रह गई है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि खाली पेट धूप में न निकलें। थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें। अचानक ठंडे से गर्म या गर्म से ठंडे में न जाएं।