लखनऊ : निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी गर्म है। लखनऊ में नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को 133 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। जिसके बाद नगर निगम में मेयर पद के लिए 13 और 110 वार्डों में पार्षद के लिए 808 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिला प्रशासन के अनुसार नगर निगम में पार्षद पद के 88 नामांकन पत्र वापस ले लिए गए। इसी तरह 10 नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 14 नामांकम पत्र और सभासद के 43 पर्चे वापस ले लिए गए। जबकि मेयर पद पर एक भी प्रत्याशी पीछे नहीं हटा है।

यह भी पढ़ें : UP Weather Alert: UP के 25 शहरों में बारिश का अलर्ट

डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया की, नगर निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीएम ने बताया की, पोलिंग पार्टियों को अच्छा माहौल मिले इसके लिए स्मृति उपवन में आम का पना, जलजीरा, खीरा-ककड़ी के ठेले और शरबत-जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है। आपको बतादें, डीएम ने खुद जाकर सभी कंट्रोल रूम, मतगणना स्थल और स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था को देखा और जरुरी दिशा निर्देश दिए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *