लखनऊ: उन्नाव ,शहर के निराला प्रेक्षागार में 21 जनवरी से 20 फरवरी तकचलने वाले सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन समारोह  आयोजित किया गया। जिसमे 400 से अधिक संख्या में विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं , एनसीसी कैडेट्स  द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्षता कर रहे उन्नाव जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार  ,मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता , एआरटीओ ऋतु सिंह व एआरएम   आदि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके हुई एआरटीओ ऋतु सिंह ने सड़क सुरक्षा माह के समस्त कार्यक्रमों पर तैयार किये गए विशेष एलईडी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी।  प्रेजेंटेशन में एआरटीओ कार्यालय द्वारा माह भर में आयोजित किये गए सड़क सुरक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों एवम चेकिंग अभियानों के माध्यम से की गई।

यह भी पढ़ें: उन्नाव की घटना को लेकर इस कांग्रेस नेता ने किया भड़काऊ ट्वीट, मुकदमा दर्ज

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने इन आयोजन के लिए एआरटीओ ऋतु सिंह को और परिवहन विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की और यातायात नियमों का संजीदगी से पालन करने के लिए प्रेरित किया , वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सदर  विधायक श्री पंकज गुप्ता ने लोगों को सड़क सुरक्षा और समाज के प्रति स्वयं की जिम्मेदारी समझने और निभाने की सीख दी ताकि सरकार के प्रयास सफल हों।सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग उन्नाव द्वारा  आयोजित जिला स्तरीय निबंध लेखन , चित्रकला व क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को  पुरस्कार राशि क्रमशः 5000, 3000, 2000 व प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इसके अलावां परिवहन निगम के कई चालकों, परिचालकों एवं ट्रैफिक कर्मियों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में डीएम , सदर विधायक के अलावां पुरवा चेयरमैन  रेनू गुप्ता ,एआरएम उन्नाव, डीआईओएस उन्नाव, भाजपा नगर अध्यक्ष, जीआईसी कॉलेज की प्राचार्य , एनएचएआई से प्रबंधक सुजोत गुप्ता ,परिवहन विभाग के पीटीओ हरे राम पांडेय, आरआई के के यादव , लेखाकार अशोक वर्मा , पवन त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल , अनुराग पांडेय एवं समस्त प्रवर्तन स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष सेंगर के द्वारा किया गया ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *