लखनऊ। मोहनलालगंज नगर पंचायत में चेयरमैन समेत 16 वार्डो में सदस्य पदो के लिये गुरूवार को मतदान हुआ, 26103 मतदाताओ वाली मोहनलालगंज नगर पंचायत में मतदान के लिये मोहनलालगंज कस्बा,मऊ,गनेशखेड़ा अतरौली,डेहवा,बिन्दौवा,गौरा गांवो में 13मतदान केन्द्रो पर 28बूथ बनाये गये थे,जहां वोटरो ने पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर पंचायत में पहली सरकार गठन के लिये वोट डाले,इस दौरान सभी मतदान केन्द्रो पर सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम6:00बजे तक वोटरो की भारी भीड़ जमा रही,तेज धूप के बाद भी मतदाताओ का उत्साह देखने वाला था,वो वोट डालने के लिये बूथो के बाहर मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी डटे रहे।बिन्दौवा,डेहवा,मोहनलालगंज कस्बे में बने मतदान केन्द्रो के बूथो पर मतदानकर्मियों की लापरवाही से बहुत ही धीमी गति से मतदान हुआ,इस दौरान यहा के बूथो पर देर शाम तक वोटरो की भारी भीड़ मतदान के लिये डटी रही,जिसके चलते देर शाम तक मतदान जारी रहा।मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्ड न०-16 समेत कई वार्डो के काफी मतदाताओ के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे,जब वो मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे तो पता चला उनका नाम ही वोटर लिस्ट से गायब है,जिसके बाद उन्हे वहा से मायूष होकर वापस लौटना पड़ा।
माधवखेड़ा की दिव्यागं मंजू ट्राइसाइकिल से मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंची तो उसे पता चला उसका नाम ही वोटर लिस्ट में नही है,दिव्यांग मंजू ने बताया जब कि उसने पिछली बार ग्राम पंचायत में अपने मताधिकार का प्रयोग भी किया था।दीवानगंज की बुजुर्ग राजकुमारी मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कालेज में वार्ड न०-13 के मतदान बूथ पर मतदाता पर्ची लेकर वोट डालने पहुंची तो पता चला उनका वोट पहले ही किसी ने डाल दिया है,जिसके चलते उन्हे बिना वोट डाले ही मायूष होकर वापस लौटना पड़ा।मोहनलालगंज,गोसाईगंज,नगराम,
अमेठी नगर पंचायतो में मतदान समाप्त होने पर कर्मचारियो ने एजेंटो की मौजूदगी में सभी मतपेटियों को सील कर मोहनलालगंज के गौरा में महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को जमा किया।नगराम नगर पंचायत में 69प्रतिशत,गोसाईगंज नगर पंचायत में 81प्रतिशत मतदान हुआ।
ननद-भाभी ने वोट डालकर किया जलपान…..
मोहनलालगंज के वार्ड न०-16 निवासी राखी मिश्रा व उनकी भाभी आरती मिश्रा ने सुबह सबसे पहले फुलवरिया मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना वोट डाला।राखी मिश्रा व उनकी भाभी आरती मिश्रा ने वोट डालने के बाद बताया उन्होने ठाना था सबसे पहले मतदान फिर जलपान,इस लिये सबसे पहले दोनो ने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया उसके बाद घर जाकर परिवार व बच्चो के लिये चाय-नाश्ता बनाने के साथ खुद भी जलपान किया।डेहवा गांव की रिया ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर पंचायत की सरकारी गठन के लिये अपना वोट डाला,रिया वोट डालकर बहुत खुश दिखी।
मंडलायुक्त व जेसीपी क्राइम ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण…
मोहनलालगंज नगर पंचायत में मतदान के लिते बने मोहनलालगंज कस्बे के नवजीवन इंटर काले व गौरा के प्रथम व द्वितीय प्राथमिक विद्यालयो में बने मतदान केन्द्रो का गुरूवार को लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होने मतदान कराने में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ मतदाताओ से भी रूबरू हुयी।जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी,डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल,एडीसीपी शंशाक सिहं,प्रेक्षक राजकुमार,एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने मोहनलालगंज, नगराम,गोसाईगंज,अमेठी नगर पंचायतो के मतदानकेन्द्रो का निरीक्षक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एसीपी राज कुमार सिहं ने मोहनलालगंज व नगराम नगर पंचायतो के सभी मतदा केन्द्रो का निरीक्षण कर वहा तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे व अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने पुलिस पार्टियों के क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर सभी मतदानकेन्द्रो पर नजर बनाये रखी।इस दौरान लाउडस्पीकर से मतदानकेन्द्रो के बाहर बेवजह लगने वाली भीड़ को हटने के लिये निर्देश भी।
नौ प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में हुआ बंद…..
मोहनलालगंज नगर पंचायत में चेयरमैन पद के लिये भाजपा से रामलाल,सपा से विजय लक्ष्मी,बसपा से रामसरन व निर्दलीय राजेश कुमार रावत,अरविंद कुमार ,महेश कुमार,सतीश कुमार,रवि कुमार,श्रवण कुमार मैदान में थे,गुरूवार को मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियो में बंद हो गया।13मई को मतगणना के बाद ही ये तय होगा कि नगर पंचायत का पहला चेयरमैन कौन होगा।हालाकि मतदान समाप्ति के बाद सभी पार्टियों समेत निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत हार का गुणा गणित भी समर्थको व कार्यकर्ताओ के साथ बैठकर देर रात तक लगाते रहे।मोहनलालगंज में सपा,भाजपा व निर्दलीय के बीच त्रिकोणीय सघंर्ष में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये बता पना बहुत मुश्किल है।