लखनऊ : पीजीआई इलाके के वृन्दावन योजना सेक्टर 12 के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर कार नहर में जा गिरी। मौके पर जुटे राहगीरों ने घायल युवती को पुलिस की मदद से एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।वहीं कार चालक सुरक्षित है। पुलिस ने कार को बाहर निकलवाकर थाने ले आई ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुणाल वर्मा ,निवासी रामादेवी,सफीपुर मकान नंबर 572,कानपुर ओला कंपनी में टैक्सी चालक हैं।गुरुवार को टैक्सी स्विफ्ट डिज़ायर में सवारी लेकर कानपुर से लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर आया था। यहां से दूसरी बुकिंग सेक्टर 4 वृन्दावन योजना पीजीआई से कानपुर के लिए सवारी उठाने जा रहा था। अभी वह वृंदावन योजना सेक्टर 12 के पास पहुंचा था कि नहर रोड पर सामने से आ रही युवती को टक्कर मार दी और नियंत्रण खोने के बाद कार नहर में जा गिरी।
ये भी पढ़े :- मोहनलालगंज नगर पंचायत में पहली सरकार गठन के लिते मतदाताओ ने डाले वोट
नाजुक हालत में युवती को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती
मामले की पड़ताल कर रहे चौकी प्रभारी वृंदावन योजना अरविंद कुमार ने बताया कि, ”एक्टिवा सवार युवती संजू सोनकर,निवासी स्नेह नगर,कृष्णा नगर आन काल ब्यूटीशियन का कार्य करती है। और इसी कार्य के लिए वृंदावन योजना पीजीआई आई थी कि दुर्घटना में घायल हो गई। जिन्हें एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।”