श्रीनगर : शुक्रवार की सुबह से ही जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए है, वही एक अफसर सहित चाव जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए है। यह इनकाउंटर तकरीबन 6 घंटे से जारी था। सेना द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार,”आतंकवादियों के दो-तीन ग्रुप्स को इस इलाके में सेना ने घेर रखा है। ये वही आतंकी हैं, जो पुंछ में सेना के ट्रक पर हमले में शामिल थे। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। इसी दौरान आतंकवादियों ने ब्लास्ट किया, जिसमें दो आर्मी जवान शहीद हो गए।”

ये भी पढ़े :-  Chandra Grahan 2023 : आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण , इन राशि के जातक हो जाएं सावधान

इलाके में बंद की गयी इंटरनेट सेवा

आर्मी द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, ”इस ऑपरेशन की शुरुआत तीन मई को हुई थी। राजौरी में कांडी के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हुई। आतंकवादी एक गुफा के अंदर छिपे हुए थे। जिस क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हैं, वहां काफी पेड़-पौधे और पहाड़ियां हैं। सेना ने बताया कि एकनाउंटर में शहीद होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। संभावना है कि मुठभेड़ में कुछ आतंकवादी भी मारे गए हैं। राजौरी में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है।”

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *