भारतीय स्ट्रीट फूड हमेशा से ही आम लोगों की पहली पसंद रहा है। फिर वो स्वाद हो या बजट ये हर तरह से आम लोगों के लिए सही बैठता है। लेकिन बीते कुछ सालों में फ़ूड व्लॉगिंग के आने के साथ ही भारतीय स्ट्रीट फूड में खासा तरक्की दर्ज की है। जिसके साथ अब सड़को पर पानी पुरी, समोसा और वड़ा पाव ही नहीं बल्कि कई सारे इंटरनेशनल डिश जैसे चाउमीन , मैक्रोनी , मोमो , पास्ता , बर्गर यहाँ तक पिज्जा भी अब भारतीय की सड़कों के किनारे आपको लगा हुआ मिल जाएगा। ऐसे ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें दावा किया जा रहा है कि, केएफसी चिकन 10 रूपए मिलेगा। आखिर क्या है इस वीडियो का पूरा सच, क्या वाकई में ये कोई स्किम है या फेक आज हम आपको इस खबर में बताएंगे …….
ये भी पढ़े :- जम्मू–कश्मीर : राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दो जवान शहीद, इलाके में ठप हुई इंटरनेट सेवा
जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच ?
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फूड व्लॉगर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि, केएफसी चिकन अब दस रुपए में मिलेगा। इस वीडियो में किया गया दावा काफी हद तक ठीक है ही , क्यों केएफसी चिकन दस रुपए में मिले न मिले लेकिन एक स्ट्रीट फूड वेंडर्स हैं जो केएफसी चिकन बेचने की बात कर रहा है। वायरल वीडियो में आप साफ़ देख सकते है की व्लॉगर खुद ही हैरान है इस दाम को सुनकर , वो इस बात को वीडियो के वाइस ओवर में कहता भी है कि, क्या उसके तले हुए चिकन की कम कीमत मजाक थी ? जिसके जवाब में वेंडर बोलता है , “मज़ाक नहीं है, बिल्कुल सच है, 10 रुपये मैं केएफसी चिकन मिलता है”
View this post on Instagram
ये भी पढ़े :- चेहरे की रंगत लौटाएगा रात का बचा हुआ चावल, जानिए कैसे?
यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल ‘therealharryuppal’ पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को देख जहाँ एक तरफ यूजर हैरान है, वही दूसरी तरफ इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट की लाइन लगी पड़ी है। एक यूजर ने लिखा, “यह कैसे फायदेमंद है?”एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई लोग 10 रुपए पीस है. प्लेट नहीं.’
वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “10 रुपये पीस है प्लेट नहीं गलत मत समझ लेना वैसे. मैं शाकाहारी हूं.”