एप्पल अपने आगमी WWDC 2023 इवेंट में 15-इंच मैकबुक एयर लैपटॉप लांच करने के तैयारी कर रही है। इस इवेंट का आयोजन 5 जून 2023 को किया जाएगा। 5 जून को लांच होने वाले इस मैकबुक लैपटॉप में 15 Apple के इन-हाउस M2 SoC (सिस्टम-ऑन-चिप) पर काम करेगा। ये चिप new-gen MacBook Air 13 में भी दी गई है। इसी इवेंट में, Apple कई अन्य चीजों को भी पेश करेगा, जिसमें iPhones और iPads के लिए iOS 16 और iPadOS 16 भी शामिल है। Apple AR/VR हेडसेट के लिए भी एक OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) की सुविधा भी दे सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , मैकबुक एयर 15 मौजूदा M2-पावर्ड मैकबुक एयर 13 की ही तरह हो सकता है। इसका मतलब ये है कि आने वाले मैकबुक एयर 15 में मेटल चेसिस और नॉन-टच एलईडी डिस्प्ले मिल सकती है। एक LED डिस्प्ले पैनल के बावजूद, लैपटॉप 2560×1664 पिक्सल और 500nits ब्राइटनेस के मूल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करने में सक्षम हो सकता है। मैकबुक एयर 15 में 1080p फेसटाइम कैमरा और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा, एपल तेज चार्जिंग सपोर्ट वाली एक बड़ी बैटरी जोड़ने पर भी विचार कर सकता है।

ये भी पढ़े :-  Viral Video : अब सिर्फ 10 रुपए में मिलेगा केएफसी चिकन, जानें कैसे ?

क्या होगी इस लैपटॉप की कीमत

वर्तमान समय में M2 SoC और 256GB SSD के साथ MacBook Air 13 की कीमत 1,19,900 रुपये है। इसके 512GB SSD वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है। हालांकि 15-इंच मैकबुक एयर लैपटॉप की कीमत के विषय में अभी कुछ ख़ास खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी अंदाजा लगाया जा रहा है की इसकी कीमत कम से कम मैकबुक 13 से ज्यादा ही होगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *