लखनऊ जी.के. न्यूज: निंगोहा इलाके के मस्तीपुर गांव में शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी बागेश्वर द्विवेदी की द्वितीय पुण्य तिथि पर शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने पहुंच कर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भंडारे की शुरुवात जय गुरु देव की नाम ध्वनि का आयोजन और हवन-पूजन कर किया गया।

जिसके बाद कन्याओ व ब्राहम्णो को भोजन कराने के बाद आयोजित विशाल भंडारे में क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो समेत आस-पास के गांवो के ग्रामीणो ने बड़ी सख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के आयोजक नागेश्वर द्विवेदी, जगदीश द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, जय शंकर – विजय शंकर द्विवेदी रहें।

भंडारे में यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी, विधान परिषद् सदस्य रामचन्द्र प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद कुमार त्रिपाठी ( गुड्डू), पूर्व विधायक इरशाद खान, पूर्व आईएएस राम बहादुर, बसपा महानगर अध्यक्ष अखिलेश अम्बेडकर, सपा महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, जिला सहाकरी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित, सत्य प्रकाश द्विवेदी, कृपा शंकर शुक्ला, रिटायर्ड प्रवक्ता राकेश द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज, भाजपा के महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, भाजपा नेता शंकरी सिंह, कांग्रेस नेता रुद्र दमन सिंह उर्फ बबलू, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी, प्रधान अभय दीक्षित, गोविंद तिवारी, प्रधान ललित शुक्ला, अमित तिवारी महाराज, शिवा मिश्रा, राजवीर सिंह, अनुपम मिश्रा, समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर स्मृतिशेष बागेश्वर द्विवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *