Sensex : शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल के साथ कारोबार देखा गया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 709 अंकों की तेजी के साथ 61,764 के स्तर पर बंद हुआ। वहीँ निफ्टी में 195 अंक की तेजी रही, ये 18,264 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 81.80 रुपये (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : अगर आप भी पीते है गर्म पानी तो हो जाएं सावधान! फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ONGC, हिंडाल्को, HDFC लाइफ, HCL टेक और M&M समेत निफ्टी-50 के 42 शेयरों में तेजी रही। वहीं कोल इंडिया, अडाणी एंटरप्राइजेज, सन फार्मा, डॉ रेड्डी, ब्रिटानिया और LT समेत 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बतादें, इससे पहले शुक्रवार यानी 5 मई को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।