लखनऊ: ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। जहाँ कुछ लोग इसके पक्ष में हैं, वहीँ कुछ लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। इसी बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने यूपी में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें : जयगुरुदेव नाम हर परीक्षा में उतरा खरा, लोगों को मुसीबत में मिली राहत: बाबा उमाकांत जी
शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की, सिनेमा व साहित्य का प्रयोग (सरकार) अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें। शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लोखा की, ‘मनोरंजन’ को ‘मनोरंजन’ के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें। उन्होंने आगे कहा की, नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी। आपको बतादें, बीते सोमवार को पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया। वही आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने की घोषणा की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी अपनी कैबिनेट के साथ 12 मई को ये फिल्म देखने के लिए जाएंगे।