FILE - Elon Musk departs the Phillip Burton Federal Building and United States Court House in San Francisco on Jan. 24, 2023. Billionaire Elon Musk has told the BBC that running Twitter has been “quite painful” but that the social media company is now roughly breaking even after he acquired it late last year. (AP Photo/Benjamin Fanjoy, File)

ट्वीटर के सीईओ और अरबपति एलन मास्क ने चौंका देने वाली घोषणा की है। बीते गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि , ‘ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर लिया है।’ हालांकि , इस ट्वीट में उन्होंने नए सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है। सांकेतिक तौर पर उन्होंने अपनी पोस्ट में जाहिर किया है नई सीईओ महिला होगी।

ये भी पढ़े :-  UP News : आज सीएम योगी देखेंगे ”द केरल स्टोरी, फिल्म के निर्देशक और अभिनेत्री रहेंगे मौजूद

गुरूवार को अपने आधिकारिक एकाउंट से ट्वीट करते हुए एलन मस्क लिखा कि, ”यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। मैं सीईओ के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा। ”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *