लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोक भवन में कैबिनेट बैठक की गयी। इस दौरान प्रदेश के गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई हैं, वही कई महत्पूर्ण प्रस्तावों पर मुहर भी लगी। इसके साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार , कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ लव जिहाद पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को भी देखेंगे। इस मौके पर सीएम योगी के साथ निर्माता विपुल शाह, वीर कपूर, निर्देशक सुदीप्तो सेन व अभिनेत्री अदा शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़े :- Breaking: इटली में बड़ा धमाका, सैकड़ो कारें जलकर हुई राख, मची अफरा – तफरी
रिलीज के साथ ही विवादों में रही फिल्म
आपको बता दें कि , फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन , निर्माता विपुल अमृत शाह और अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ”द केरला स्टोरी” 5 मई को रिलीज की गयी थी। इस फिल्म की कहानी चार महिलाओं के आस पास घूमती है। इन महिलाओं को लव जिहाद और माइंड वाश कर के धर्म परिवर्तन और आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही बड़ा बवाल खड़ा हो गया। जिसके चलते बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को बैन करने का फैसला लिया गया।