लखनऊ : यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 के आज नतीजे सामने आने वाले है। इसको लेकर शनिवार की सुबह 7 बजे से ही वोटो की गिनती शुरू कर दी गयी है। ऐसे में अगर बढ़त की बात करे तो सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर जारी है। बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल आगे, सपा की वंदना मिश्रा चल रहीं पीछे चल रही हैं। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में महापौर और नए पार्षद के लिए मतगणना जारी है।
ये भी पढ़े :- लखनऊ : 17 नगर निगम का रिजल्ट, शुरुआती रुझानों में भाजपा की जीत
दरअसल, रमाबाई अंबेडकर मैदान में महापौर और 110 वार्ड पार्षद के लिए मतगणना की जा रही है । वोटिंग की गिनती की शुरुआत बैलेट पेपर से शुरू की गयी है , इसके बाद ईवीएम की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही शुरूआती रुझान पर नजर डाले तो, भाजपा मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल 1671 वोटों के साथ आगे चल रही हैं, तो सपा की वंदना मिश्रा 770 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि, बसपा प्रत्याशी तीसरे और कांग्रेस प्रत्याशी चौथे स्थान पर हैं।