नेशनल डेस्क : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर हुए चुनाव के आज नतीजे समाने आने वाले है। जिसको लेकर शनिवार की सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है। इसी दौरान शिग्ग्गांव स्थिति भाजपा कार्यालय में सांप घुसने से अफरा तफरी मच गयी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH A snake which had entered BJP camp office premises in Shiggaon, rescued; building premises secured amid CM's presence pic.twitter.com/1OgyLLs2wt
— ANI (@ANI) May 13, 2023
दरअसल , भाजपा के कैंप कार्यालय परिसर एक सांप आज घुस आया, जिस समय सांप कार्यालय में घुसा उस समय लोग चुनाव के नतीजे जानने के लिए वहां आ पहुंचे थे। इस दौरान कार्यालय में सीएम समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जैसे ही कार्यालय में मौजूद लोगों की नजर सांप पर पड़ी लोग डर गए और अफरा – तफरी मच गयी। हालांकि , मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और कुछ लोगों की मदद से सांप को कार्यालय के बाहर फेंकवा दिया गया है। लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।