लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मदेयगंज में नम्बरदार चक्की के पास रखे ट्रांसफार्मर में देर रात अचानक आग लग गई। लपटें उठती देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। इस दौरान यहां के रहने वाले कुछ युवकों ने आनन-फानन पानी फेंक कर आग को बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : इकाना स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगाने वाले पांच सट्टेबाज गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात ट्रांसफार्मर अचानक धूं-धूं कर जलने लगा। लपटें तेजी से फैल रही थी। लपटें उठती देखकर यहीं के रहने वाले कई युवकों ने पानी फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच अहिबरनपुर उपकेंद्र फोन करके बिजली सप्लाई बंद कराई गई। चौक फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, और सभी ने मिलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है की, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह से ट्रांसफार्मर में आग लगी है। उन्होंने बताया की, लोड अधिक होने के कारण अक्सर ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है। कई बार इसकी शिकायत एसडीओ से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अगर आज ये युवक न होने तो न जाने क्या होता।