लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल शक्ति विभाग के अन्तर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की प्रदेश में 25,050 नहरों पर पुल-पुलियों का जीर्णोद्वार का शुभारंभ किया। सीएम ने नवनिर्माण कार्यों के महाभियान का शुभारम्भ लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थिति एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शाहाबाद की विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के निर्णय के अनुसार पुल-पुलियों का जीर्णोद्वार एवं नव निर्माण हो जाने पर ग्रामीण जनता का आवागमन सुरक्षित एवं सुगम हो जायेगा।
यह भी पढ़ें: मजबूरी की इंतेहा: शौचालय को बनाना पड़ा रसोईघर
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि विधायकों एवं ग्रामीणों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर जनपद की विधानसभा सवायजपुर की 3, साण्डी की 51, बिलग्राम मल्लावां की 25, सण्डीला की 80, बालामऊ की 136, शाहाबाद की 40, हरदोई की 44 तथा गोपामऊ की 107 सहित कुल 486 पुल-पुलियों का जीर्णोद्वार एवं नव निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप कराया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश गौतम को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समस्त पुल-पुलियों का जीर्णोद्वार एवं नव निर्माण कार्यों के शुभारम्भ संबंधित विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से तत्काल प्रभाव से करना सुनिश्चित करें।https://gknewslive.com