Accident: हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस भीषण दुर्घटना में दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रोशनपुर के पास बिल्हौर-कटरा स्टेट हाईवे पर हुई, जहां अचानक सामने आए एक डीसीएम वाहन की वजह से टेम्पो का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में टेम्पो सवार सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप को मिली ऐतिहासिक जीत, बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में पांच महिलाएं, दो बच्चियां और एक बच्चा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि, सभी घायलों और शवों को बिलग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक और सहायक मौके से फरार हैं। वहीँ पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।