लखनऊ। हरदोई जिले से हैरानी में डाल देने वाला मामला सामने आया। जहाँ युवक ने कर्ज वापसी से बचने के लिए खुद के साथ ही लूट की साजिश रच डाली। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उधार की वापसी से बचने के लिए युवक ने पुलिस को लूट सूचना दी थी कि 3 बदमाश तमंचे के बल पर 78 हजार की नकदी, मोबाइल लूट कर फरार हो गए। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस भी हैरान हो गयी। उधार की वापसी से बचने के लिए युवक ने लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने उसके पास से 58 हजार 500 रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
यह भी पढ़ें: UP के SDM समेत पांच के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज
दरअसल, मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना इलाके का है। जहाँ युवक ने खुद के साथ लूट की झूटी साजिश रच कर थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विगत 17 फरवरी को अवधेश ने कोतवाली देहात थाना पुलिस को सूचना दी थी कि सीतापुर रोड पर मुरली पुरवा भट्ठे के पास अज्ञात तीन बदमाशों ने उसके पास से 78 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया है। लूट की वारदात की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फर्जी लूट की साजिश रचने के आरोप में कोतवाली बेनीगंज इलाके के महीन कुंड गांव के रहने वाले अवधेश कुमार पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अवधेश की गांव में किराने की दुकान है। उसने हरदोई शहर में एक दुकानदार से सामान उधार लिया था। घरवालों ने उसे बैंक से रुपए निकालकर दुकानदार की उधारी अदा करने के लिए भेजा था। बैंक से रुपए निकालने के बाद अवधेश ने उधारी से बचने के लिए खुद के साथ लूट की साजिश रची थी।https://gknewslive.com