लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित खजाना मार्केट चौराहे पर स्थित केके कॉम्पलेक्स में बने वन इंडिया फैमिली मार्ट में शुक्रवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब दस गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया । हालाकि तब तक लाखों रूपये का सामान जलने से बर्बाद हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। खजाना चौराहे पर वन इंडिया फैमिली मार्ट कंपनी का शापिग माल है। जो दो मंजिला भवन में काफी पहले से खुला है। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरे कॉम्पलेक्स को अपनी चपेट में ले लिया ।
उसमें रखे गए सभी सामान आग की लपटों में जलने लगे। धुआं उठता देख अगल-बगल के लोगों को इसकी जानकारी हुई। शोर मचाने पर भीड़ जुट गई। वही, कॉम्प्लेक्स में मौजूद कर्चारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह सभी विफल रहे। मैनेजर से सूचना पाकर मौके कर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गईं। कॉम्प्लेक्स में धुआं भरने की वजह से दमकल कर्मियों ने शीशा तोड़ा इसके बाद आग बुझाने में कर्मचारी जुट गए। इस दौरान आशियाना थाने के भी पुलिसकर्मी आग बुझाने में सहयोग करने लगे। सूचना पर पहुंचे स्टोर मैनेजर आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही हैं। इसके कारण कपड़े, घरेलू समान समेत अन्य सामान जलने से करीब पचास से सत्तर लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी कंपनी को दे दी गई है।