दिल्ली : 2000 की नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा कर दी हैं। हालाँकि इसको लेकर आरबीआई ने साफ़ – साफ़ कहा है कि, ”2000 रुपये के नोट अभी वैध रहेंगे और इन्हें आसानी से अन्य मूल्य के नोटों से एक्सचेंज कराया जा सकता है। इसके लिए तारीख भी तय कर दी गई है। ” इसके बाद भी लोगों के घूमने वाला सवाल हैं कि, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है वो 2000 की नोट कैसे बदल पाएंगे ? तो आइए जानते है बिना बैंक अकाउंट कैसे आप नॉट बदल पाएंगे ?
ऐसे बदल पाएंगे नोट ?
आरबीआई ने कहा कि, ”30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे। यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा। इसके लिए 23 मई तक 30 सितंबर का तक का वक्त निर्धारित किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। यानी बैंक अब ग्राहकों को 2000 के नए नोट नहीं देंगे। ”
ये भी पढ़े :- वन इंडिया फैमिली मार्ट में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
बिना बैंक अकाउंट कैसे बदले नोट ?
2000 की नोट बंद ही ये सवाल लोगों को बहुत परेशान कर रहा है कि, अगर अकाउंट नहीं है तो नोट कैसे चेंज हो पाएगी ? इसकी जानकारी देते हुए रिजर्व बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि, ”कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च से एक बार में 20,000 रुपये तक की सीमा तक के 2000 रुपये के नोट बदलाव सकता है। यानी बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि नोट बदलने की सुविधा निशुल्क होगी। ”