Sensex: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की है। पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 234 अंकों की बढ़त के साथ 61,963 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 111 अंकों की तेजी रही, यह 18,314 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : Anupam Kher Injured : शूटिंग के दौरान जख्मी हुए अभिनेता अनुपम खेर, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दिया हेल्थ अपडे

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली है। आज अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 382 रुपए (19.55%) चढ़कर 2,338 रुपए पर बंद हुआ है। भारतीय मुद्रा रुपये में आज लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के कमजोर होने के बाद रुपये में यह गिरावट आई है। आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 19.55% चढ़ा। अडाणी ट्रांसमिशन, पावर, टोटल गैस, और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5-5% की तेजी रही।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *