लखनऊ: आगरा-दिल्‍ली यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलवार देर रात यहां एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा कार पर पलट गया। कार सवार 2 महिलाओं सहित सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस वे कर्मी सहित बचाव दल मौके पर पहुंच गया। यह दुर्घटना मथुरा-अलीगढ़ बॉर्डर पर स्थित थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के पास हुई है। मरने वाले लोग जींद, हरियाणा के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: यूपी में अभ्युदय योजना के तहत 10 लाख युवाओं को टैबलेट देने की तैयारी

सड़क पार दूसरी तरफ पहुंचा टैंकर

यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात उस समय बड़ा हादसा हो गया जब नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर संख्या HR69- 3433 अनियंत्रित हो कर डिवाइडर तोड़ता हुआ आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाली रोड पर आ गया और वहां से गुजर रही इनोवा कार संख्या HR 33D 0961 पर पलट गया। टैंकर के इनोवा पर पलटने के कारण उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा कार पूरी तरह से खत्म हो गई। इस हादसे में इनोवा सवार गांव सफीदों जींद निवासी 45 वर्षीय मनोज उनकी पत्नी 40 वर्षीय बबिता, बेटा 16 वर्षीय अभय और हेमन्त के साथ मोहल्ले में रहने वाले मनोज के रिश्तेदार, 10 वर्षीय कन्नू और उनकी 14 वर्षीय बहन हिमाद्रि और ड्राइवर राकेश की मौत हो गई।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *