लखनऊ। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में यूपी के औरैया में तैनात एसडीएम समेत पांच लोगों के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस धोखाधड़ी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर इकट्ठा हुए किसान यूनियन के कार्यकर्ता
देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम राशिद अली सहित पांच लोगों के खिलाफ देहरादून के डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी एसडीएम राशिद अली वर्तमान में उत्तर प्रदेश के औरैया में तैनात है। पुलिस के मुताबिक, तहसीलदार से उप जिलाधिकारी बने राशिद अली सहित पांच लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देहरादून में जमीन हड़पने का काम किया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।https://gknewslive.com