लखनऊ: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के आयोजन के दृष्टिगत मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में खेल प्रतियोगिताओं की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें : अंतर का खुराक मिलने पर बाहर के खुराक की जरूरत नहीं रहती: बाबा उमाकांत जी
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, खेल प्रतियोगिताओं में की गई तैयारियों में किसी प्रकार की भी कमी नहीं होना चाहिए। अगर किसी प्रकार का संशय हो तो एक बार पुनः चेक करा लिया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, खानपान की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसों, फायर सेफ्टी आदि व्यवस्थाओं का फीडबैक भी संबंधित अधिकारियों से लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा की, बनाए गए चिकित्सा शिविर में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेटो की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा की, सभी इवेंट एरिया/ठहरने के स्थलों पर फागिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सभी नोडल अधिकारी अपने अपने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर ले। यदि कोई कमी रह गई है तो तत्काल उसे पूरा करना सुनिश्चित करे।