लखनऊ : राजधानी लखनऊ में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत डफरिन अस्पताल से हो रही है। इस महाअभियान के तहत 7,33,013 बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक दी जाएगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि, इस अभियान से 7,33,013 बच्चों को भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अयोध्या: राम जन्मभूमि श्रृंगार हाट के पास धमाका, इलाके में मची अफरा-तफरी

मिली जानकारी के मुताबिक, 29 मई से दो जून 2023 तक चने वाले इस अभियान में 2204 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी। वहीँ ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थलों पर 2783 पोलियो बूथ बनेंगे। जहाँ जाकर माता-पिता अपने बच्चे क्लो पोलियो की खुराख दिला सकते हैं। जबकि, साप्ताहिक बाजार, मेला, रेलवे व बस स्टेशन के लिए 227 ट्रान्जिट टीमे और ईंट भट्ठों, मलिन बस्ती व निर्माणाधीन स्थलों के लिए 131 मोबाइल टीमें अलग से बनाई गई हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *