लखनऊ : अयोध्या में राम जन्मभूमि थाना के श्रृंगार हाट में संदिग्ध के पार एक निर्माणाधीन दुकान में हुए धमाके से कोहराम मच गया। इस धमाके में दुकान में काम कर रहे मजदूर अनिल का हाथ उड़ गया, उसके पेट में भी कई छर्रे लगे हैं। मजदूर को गंभीर अवस्था में श्रीराम अस्पताल से ट्रामा सेंटर दर्शननगर के लिए रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : Health Tips : बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए इस तरह करें एलोवेरा का इस्तेमाल
इस तेज धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सीओ अयोध्या शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने बताया कि धमाका पटाखों में हुआ है। बम निरोधक दस्ते ने भी पटाखों में विस्फोट की पुष्टि की है। सीओ अयोध्या एपी गौतम ने बताया कि सुनील कुमार मोदनवाल की एक भवन में दुकान और मकान दोनों है। उनकी दुकान का निर्माण चल रहा है। इसी बीच उन्हें पटाखों से भरा थैला मिला। जिसे वह चेक कर रहा था, तभी चानक एक सुतली बम में धमाका हो गया। जिसके बाद एक-एक करके कई सुतली बम दगने लगे। बम निरोधक दस्ते की मदद से पड़ताल कराई गई है। टीम ने पटाखों के कारण विस्फोट होने की पुष्टि की है। प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।