लखनऊ : हाल ही में उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस कड़े सिरे से पार्टी बदलाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव कर सकती है। लिहाजा इस बदलाव में कई बड़े नेताओं को अपने पदो हाथ धोना भी पड़ सकता है , वही कई नए चेहरों को नया पदभार भी सौंपा जा सकता है।

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस काफी मुश्किल में है। लोकसभा चुनाव में यूपी में 80 लोकसभा सीटें है। ऐसे में अपने दम पर ज्यादा सीटें हासिल करने कांग्रेस के बस से बाहर है, वही बात करें अगर गठबंधन की तो सपा ने समर्थन देने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसे में रालोद और छोटे दलों का हाथ थामना ही एक मात्र कांग्रेस के पास विकल्प नजर आता है। बात करें आगे बसपा की तो पहले ही समर्थन को लेकर बसपा हुए कांग्रेस में तनातनी है। ऐसे में राहुल गाँधी ने बसपा से गठबंधन को लेकर मायावती पर आरोप लगाया था कि, तगड़ा पलटवार किया।

ये भी पढ़े :-  नायक फिल्म के अनिल कपूर के अंदाज में जनता सेवा को निकले चेयरमैन अजय पांडेय, क्षेत्र में पहुंच लोगों की समस्या का किया समाधान

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव के दौरान सपा ने बैठक की है। इस बैठक में निकाय चुनाव के नतीजों पर समीक्षा की गयी है। इस बैठक में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव , शिवपाल सिंह यादव समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हालांकि की इस बैठक में क्या चर्चा हुई, क्या नतीजा निकला इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल , आज हो रहे विधान परिषद चुनाव को लेकर वोट डालने के लिए अखिलेश यादव निकले है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *