मोहनलालगंज : यूपी नगर निगम चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के शनिवार को शपथ ग्रहण साथ ही अभी प्रतिनिधि अपने पद का पदभार का निर्वाह करने में लग गए है। इसके साथ शपथ ग्रहण के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय नायक फिल्म के अनिल कपूर के अंदाज में कार्य करते नजर आए। अजय पांडेय ने सोमवार को अपने क्षेत्र में निकल समस्याओं का जायजा लिया और लोगों की कई सारी समस्याओं को हल भी की है।
ये भी पढ़े :- विधान परिषद की 2 सीटों पर वोटिंग आज, सीएम योगी ने किया मतदान
अजय पांडेय के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में मची खलबली
सोमवार की सुबह अजय पांडेय क्षेत्र का जायजा लेने के लिए अचानक फुलवरिया मोड़ पर पहुंचे। यहाँ पहुँच मोड़ पर बिखरें कूड़े को देख जमादार को फटकार लगाई। इसके आगे बढ़ पांडेय नेवल खेड़ा गांव पहुचकर ग्रामीणों से मिलकर सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और जमादारों को बुलाकर सफाई करवाई। इसके आगे गौरा बेल्हानी पहुचंकर गांव की गलियों हाल देख सफाई के निर्देश दिए और वहां मौजूद गौरा गांव के ग्रामीणों से की बातचीत उनकी समस्याएं सुनी और इन समस्याओं को जल्द हल कराने का आश्वासन दिया। अजय पांडेय का निरीक्षण कार्य यही नहीं रुका इसके आगे वे मौरावां रोड पर फैले कूड़े को साफ कर खड्ड कूड़ा डाला। इस तरह अचानक से क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले चेयरमैन प्रतिनिधि से कर्मचारी में मची खलबली मच गयी।