लखनऊ। शराब तस्करों के साथ पुलिस की हुई इस मुठभेड़ ने बिहार में एक बार फिर से शराब के गोरखधंधे को उजागर कर दिया है। सीतामढ़ी जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ शराब तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया है जबकि चौकीदार गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बहला-फुसलाकर किशोरी को किया अगवा, पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

बता दें कि घटना सीतामढ़ी जिले में मेजरगंज के कुंवारी गांव की है। जहाँ छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में मोतिहारी के लखौरा निवासी सब इंस्पेक्टर दिनेश राम और कोअरी निवासी चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लगी, गोली लगने से दारोगा दिनेश राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर भी मारा गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *