स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से जहां बाधित रहा , वही शुरू होने पर काफी रोमांचक भी रहा है। आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने थे। दरअसल, यह मुकाबला रविवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते यह मुकाबले को सोमवार खेला गया। सोमवार को चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए।
ये भी पढ़े :- Lucknow News : ए. पी. सेन मेमोरियल महाविद्यालय में तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन
इसके पश्चात मैच की दूसरी पारी शुरू होने के साथ ही बारिश भी शुरू हो गयी। जिसकी वजह से लम्बे समय तक मैच बाधित रहा। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। लेकिन फिर भी खिलाड़ियों ने हौसला नहीं हरा और लगातार मैच में डटे रहे। मैच तब रोमांचक हो गया जब क्रीज पर जडेजा और दुबे थे और जीत के लिए 3 बॉल पर 10 रन की जरूरत थी। ऐसे में में जडेजा ने अपना दम दिखाते हुए अंतिम तीन बॉलों पर अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को पांचवी बार चैंपियन बना दिया।
इस जीत के साथ चेन्नई के मुंबई के सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।