लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधान परिषद की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ अब चुनाव का रिजल्ट आने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा की, कल दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर दलित व ओबीसी समाज के लिए समाजवादी पार्टी की षडयंत्रकारी नीति देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : राशिफल: मकर राशि वालों की सेहत रहेगी अच्छी, दूर होगा तनाव
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, “यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली। मायावती ने आगे कहा की, “सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है. इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील