लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ हैं और एक के बाद एक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के आलमबाग से सामने आया है। यहाँ एक ठग ने कैंसर पीड़िता को इंश्योरेंस पॉलिसी के जमा प्रीमियम पर मुनाफा दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की तहरीर पर आलमबाग थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मौसम ने ली करवट, UP के 24 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट
आलमबाग निवासी महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया की, उसको कैंसर है और पति भी बीमार चल रहे हैं। महिला ने बताया की, फरवरी 2021 को सुष्मिता तिवारी नाम की एक महिला का फोन आया था। उसने बताया कि वह भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के शिकायत सेल से बोल रही है। पीड़िता के मुताबिक, उस महिला ने उनकी पॅालिसी का नम्बर और जमा किए गए प्रीमियम की रकम बताते हुए एक लाख रुपए का अतिरिक्त फायदा दिलाने की बात कही। महिला की बातों में आकर पीड़िता ने कई बार में करीब दस लाख रुपये दे दिए। उसके बाद महिला ने और दो लाख रुपये की डिमांड की। पीड़िता के मना करने पर ठग ने फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़िता ने मुताबिक, इस दौरान सुष्मिता तिवारी (ठग) से जुड़े रनवीर सिंह राठौर, राम कुमार, संतराम और अवधेश ने भी उससे अधिकारी बनकर बात की। पुलिस का कहना है की, महिला की तहरीर पर FIR दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।