लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल बदल रहा है। जिसके चलते एक बार फिर मौसम केन्द्र लखनऊ‚ ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है की, पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी पूरी तरह से खतम नहीं हुआ है। जिसके चलते लखनऊ में एक बार फिर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज यानि मंगलवार को मौसम में भारी बदलाव देखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : UP MLC उपचुनाव: सपा को मिली करारी हार, मायावती ने ट्वीट कर साधा निशाना

लखनऊ में सोमवार को दिन के तापमान में 10.8 डिग्री तक और रात के तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, अमरोहा, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, संत रविदास नगर और वाराणसी समेत 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *