लखनऊ : लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में आज कमी देखने की मिली है। यूपी में 24 घंटे में महज एक नया पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुआ हैं। इस दौरान 4 लोग रिकवर भी हुए। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में प्रदेश के 74 जिलों में कोई भी संक्रमित नही मिला। जबकि मेरठ, जौनपुर और लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। अकेले इन 3 जिलों में 71 एक्टिव केस हैं।
रविवार को 24 घंटे में कुल 16 हजार 133 सैंपल की जांच हुई हैं। जिसमे महज 1 कोविड का मरीज सामने आया था। फिलहाल जिले में कुल 9 एक्टिव मरीज हैं।
हालांकि एक्सपर्ट की, कोरोना के मामलों कमी आई हैं पर अभी लापरवाही बरतना ठीक नही हैं। कोरोना संक्रमण कभी भी फिर से तबाही ला सकता हैं। बारिश के कारण संक्रामक रोग बढ़ने का खतरा रहता हैं इसलिए ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत हैं। CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बेहवीयर बेहद अहम हैं। सतर्कता बरतना जरूरी हैं।