Sensex: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा के बाद बीते चार दिनों की बढ़त गंवाकर आज घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 91 अंक की गिरावट रही, ये 18,634 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : सत्संग, नामदान कार्यक्रम को लेकर आनंद प्रकाश अवस्थी से खास बात चीत
आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएणसीजी, मीडिया, रियल एस्टेट, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। केवल एनर्जी और मेटल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी रही। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के 50 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ और 39 नीचे गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 6 शेयर तेजी के साथ तो 24 गिरावट के साथ बंद हुए। आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 82.57 रुपए पर बंद हुआ। बुधवार को ये 82.52 रुपए पर बंद हुआ था।