Technology: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपनी नई नंबर सीरीज Realme 11 ProSeries को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Realme 11 Pro को लॉन्च किया गया है। रियलमी 11 प्रो प्लस को 32MP सेल्फी कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर भी हैं।

यह भी पढ़ें : Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 पर बंद

भारत में रियलमी 11 प्रो के 8/128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये, 8/256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये और टॉप-एंड 12/256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। रियलमी 11 प्रो की ओपन सेल 16 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। रियलमी 11 प्रो में 6.7 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर भी हैं।

यह भी पढ़ें : वाहन चालकों को राहत: 2017 से 2021 तक किए गए सभी वाहनों के चालान किए गए निरस्त

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Realme 11 Pro में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियलमी 11 प्रो के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *