लखनऊ : यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 दिन बाद यानी 20 जून तक प्रदेश में मानसून की एंट्री हो सकती है।अभी मानसून केरल पहुंच गया है, जिसका थोड़ा असर प्रदेश में भी दिखने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 48 घंटे में प्रदेश के 35 जिलों में गर्मी से राहत मिल सकती है। इन शहरों में तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Transfer: यूपी में फिर हुए तबादले, कई अधिकारियों को मिली नई तैनाती
लखनऊ मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने कहा, 20 मई तक जो बारिश होगी, वह प्री-मानसून का असर होगा। जून से 30 सितंबर तक होने वाली बारिश मानसून की बारिश होगी।” मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: धनु राशियों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, आय में वृद्धि होगी
जबकि दूसरी ओर बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।