Weather : उत्तर प्रदेश मौसम में लगातार बदलाव जारी है। यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों का पारा 42°C के करीब बना हुआ है। उधर, मौसम विभाग ने 23 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, इससे तपिश से राहत की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें : BJP में बड़ा बदलाव, महा जनसंपर्क अभियान के बाद जल्द होगी नए प्रदेश प्रभारी की तैनाती
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जून के बाद से प्री-मानसून बारिश होगी। अभी मानसून यूपी की तरफ 9 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों में मानसून उत्तर-पूर्व भारत को कवर कर सकता है। राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 44°C और न्यूनतम 28°C रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ में बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी यूपी के कानपुर, लखनऊ, कन्नौज, इटावा, औरैया, उन्नाव जैसे जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है।